ग्रामसभा

सन्‌ 2002 तक इस ग्रामसभा में एक अन्य गॉव ग्राम छोटा स्यूटा सम्मिलित था किन्तु 2002 में ग्राम छोटा स्यूटा के अलग होने पर यह अकेली ग्राम पंचायत बन गया । उत्तराखण्ड आन्दोलन में इस गॉव के लोगों ने भाग लिया। यह पहले से ही विकसित गाँव मै गिना जाता है 

भौगोलिक
यहाँ वैसे तो अधिकतर पहाड़ी इलाक़ा है लेकिन पाठरी एवं मैदानी भाग भी है जिन जगहों पर खेती होती है |

पर्यटन स्थल
पहाड़ी एवं जंगली होने के कारण यहाँ के स्थल पर्यटकों को अधिक लुभाते है अतः वर्ष भर यहाँ पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है चम्बा यहाँ का मुख्य पर्यटन स्थल है पर्यटन की वजह से यहाँ के लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होते है|