बरखेडा ग्राम पंचायत समिति उमरैन से पूर्व में स्थित है एवं प्रखंड मुख्यालय से इसके दूरी 37 किलो मीटर पर है और जिला मुख्यालय 30 किलो मीटर पर है
बरखेडा ग्राम पंचायत समिति उमरैन से पूर्व में स्थित है एवं प्रखंड मुख्यालय से इसके दूरी 37 किलो मीटर पर है और जिला मुख्यालय 30 किलो मीटर पर है इस पंचायत की कुल आबादी 6063 है जिसमें पुरुष 63 प्रतिशत एवं महिलाएँ 37 प्रतिशत है यह गाँव पंचायत दिवान नेनिहाल सिंह के द्वारा बसाया गया है यह ग्राम पंचायत जागीदारी गाँव में माना जाता है यहाँ मीणा जाति के लोग अधिक रहते है इस ग्राम पंचायत में एक गाँव आता है छोटी-छोटी गाँव भी है इसे टल्ला का बास, पावटा, जाटमीणों की ढाणी जो राजस्व प्राप्त नही है लोगो ने अपनी सुभिधा के अनुसार बसा लिए है! यहाँ का व्यवसाय कृषि है यहाँ के लोग नौकरी के लिए बाहर की ओर पलायन कर रहे है जो लोग है वे कृषि कार्य मे लगे रहते है!