दादर ग्राम पंचायत
दादर ग्राम पंचायत समिति उमरैन से दक्षिण पश्चिम में स्थित है एवं प्रखंड मुख्यालय से इसके दूरी 21 किलो मीटर पर है और जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 11 किलो मीटर पर है इस पंचायत की कुल आबादी 7342 है जिसमें पुरुष 53 प्रतिशत एवं महिलाएँ 47 प्रतिशत है इस ग्राम पंचायत में दो गाँव आते है यह ग्राम पंचायत नदी के किनारे बसी हुई है इसमे गुर्जर बास, सपेरा बास, बुर्जा बास, मेडी बास आदि छोटी-छोटी ढाणी भी बनी है! यह ग्राम पंचायत अलवर के पास होने के कारण यहाँ तेज़ी से विकास हो रहा है अलवर के निजी विधालय अलवर पब्लिक इसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आते है निजी उधोग में जयन्ती कोल्ड ड्रिंक्स की फॅक्टरी है जिसमे गाँव के लोग मज़दूरी करते है अधिक तार लोग कृषि कार्य करते है एवं इसी गाँव में बुर्जा हवेली भी आती है जो अलवर के प्रसिद्ध होटल में से एक है!