ढाकपुरी ग्राम पंचायत समिति उमरैन से दक्षिण पूर्व में स्थित है एवं प्रखंड मुख्यालय से

ढाकपुरी ग्राम पंचायत समिति उमरैन से दक्षिण पूर्व में स्थित है एवं प्रखंड मुख्यालय से इसके दूरी 34 किलो मीटर पर है और जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 27 किलो मीटर पर है इस पंचायत की कुल आबादी 10250 है जिसमें पुरुष 63 प्रतिशत एवं महिलाएँ 37 प्रतिशत है इस ग्राम पंचायत में पाँच गाँव आते है इसमे छोटी-छोटी ढाणी भी बनी है! गाँव पंचायत के अंदर आने वेल गाँव: