खागल दुदराई ग्राम पंचायत

खागल दुदराई ग्राम पंचायत विकास खण्ड चन्देरी से दक्षिण की ओर 24 कि.मी. की दूरी पर है। 3500 आबादी वाली इस पंचायत में 6 छोटे-बडे गाँव शामिल हैं। पंचायत के पूरब में बैतवा नदी तथा उ.प्र. सीमा लगी हुई है। पश्चिम में मुंगावली विकास खण्ड, उत्तर में सौंतेर पंचायत, दक्षिण देवगढ तीर्थस्थान उ.प्र. की सीमा है। बलुआ पत्थरों की खानों के लिये प्रसिद्ध होने के साथ-साथ यहाँ की आधी आबादी पत्थरों की खानों में काम करके अपना जीवन-यापन करते हैं। शिक्षा का स्तर 35% है तथा जीवन-यापन की सामान्य सुविधाएँ बहुत कम है। पानी, बिजली, सडक, अस्पताल की सुविधाएँ नहीं के बराबर हो। पंचायत चारो ओर से घने जंगलों से घिरा हुआ है।