कड़राना ग्राम पंचायत

कड़राना ग्राम पंचायत चन्देरी वि. ख. से दक्षिण की ओर 14 कि.मी. की दूरी पर स्थित है चारो ओर से पहाड़ियो से घिरी इस पंचायत मे बलूआ पत्थर की खदाने है पहाड़ी क्षेत्र होने से ज़मीन उपजऊ नही है फिर भी कुछ ज़मीन पर लोग खेती करते है फ़सलो में गेहूँ चना सोयाबीन उड़द मुख्य फसलें है पंचायत के उत्तर मे विक्रमपुर दक्षिण मे चकेरी पूर्व मे खागल इदराई तथा पश्चिम मे करमई ग्राम है पंचायत की जनसंख्या  है तथा  वोटर है पढ़ाई का % है तथा मजदूर वर्ग के लोग खदानों मे कार्य कर के अपना जीवन यापन करते है आदिवासियों की संख्या कम है फिर भी यह लोग जंगल से लकड़ी तथा जड़ी बूटियाँ लाकर बाज़ार मे बेचकर जीवन यापन करते है।