मुरूपीरी गाँव पंचायत प्रखंड मुख्यालय से 5 किलो मीटर पश्चिम की ओर स्थित है इस पंचायत के पूरब में बुडमू, पश्चिम में ओझासाडॅम पंचायत, उत्तर में मक्का एवं दक्षिण में मांडर प्रखण्ड की सीमा है इस पंचायत की जनसंख्या लगभग 8000 है यहाँ की 50 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी है इस पंचायत में 10 टोले है दो टोले यादव जाति की बहुजता है ये लोग गौ पालन करते है सरकार की तरफ से इन्हे अच्छी नस्ल की गाएँ भी दी गई है यहाँ बी० ए० एफ० (कृत्रिम गर्भाधान केंद्र) की भी व्यवस्था है गायों से प्राप्त दूध खलारी एवं बीजुपाडा में बोचा जाता है! ये लकड़ी बेच कर अपना जीवन यापन करते है अन्य 50 प्रतिशत जातिया खेती एवं मज़दूरी कर अपना जीवन यापन करती है इस पंचायत में एक मध्य विधालय है यहाँ साक्षरता दर 30 प्रतिशत है!