इस गाँव के 2 नाम जेठ पूर व तैमूरपूर हैं| इस गाँव में सबसे पहले सूडाना गाँव से प्रभु और सोदागर व कहानोर से रामजीलाल का परिवार आकर बसा| इससे पहले यहाँ पर मुसलमान बसते थे| सरकारी कागजो में गाँव का नाम तैमुरपुर ही चलता है| धीरे धीरे पंजाबी व गुज्जर जुगलाल परिवार आ कर बस गये| गाँव में लोग सादा जीवन व्यतीत करते है|