ग्राम पंचायत थूबोन विकास खण्ड चन्देरी से दक्षिण-पश्चिम मे 24 कि.मी. की दूरी पर उर्र नदी तथा लीलट-सूकट नदियो के किनारे पर बसा हुआ एक प्राचीन गांव है। 10 से 12 सदीं के जैन, हिन्दू मन्दिरो के अवशेष तथा 25 जैन मन्दिरो की देखरेख दिगम्बर जैन टस्ट थूबोन द्वारा की जाती है पंचायत के उत्तर मे पितरोद पंचायत, दक्षिण मे नानोन पंचायत पूरब मे नया खेड़ा तथा पश्चिम मे तराई ललोई पंचायते है।
पंचायत की जनसख्या 2550 तथा वोटर है पंचायत के लगभग 50 प्रतिशत लोग अपना जीवनयापन मजदूरी कर के तथा शेष किसान खेती करके करते है फसले गेहू, चना, सोयाबीन है । शिक्षा का स्तर 60 प्रतिशत है सुविधाये पानी, बिजली, अस्पताल, की आवश्यकता है। गांव मे ग्रामीण बैक, पुलिस चौकी तथा टैली व्यवस्था अच्छी है।
जिले का प्रथम बस्ताविहीन स्कूल है।